पांच दिन से हाईवे के पास घूम रहे बाघ का रेस्क्यू, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व में सुनाई देगी दहाड़

 हाईवे के पास बने सुर्खी डेम के आसपास पांच दिन से भटक रहे बाघ का रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके बाद उसे संजय गांधी टाइगर रिजर्व ले जाया गया। शहर के पास बाघ की मूवमेंट की खबर से इलाके में दहशत का माहौल था। वन विभाग की सूचना पर पहुंची नेशनल पार्क की टीम ने डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद बाघ को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ा।


हाथी पर बैठ कर कर्मचारियों ने बाघ को ट्रेंक्यूलाइज किया 
बाघ को पकड़ने के बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। टाइगर रिजर्व के वन मंडल अधिकारी बिसेन्ट रहीम ने बताया कि बाघ की उम्र डेढ़ से दो वर्ष के बीच है। वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है। रेस्क्यू ऑपरेशन बांधवगढ़, सीधी और कटनी विभाग की संयुक्त टीम ने चार हाथियों की मदद से किया। हाथी पर बैठकर बाघ कर्मचारियों को ट्रेंक्यूलाइज किया गया।


दहशत में थे शहरवासी
इलाके में बाघ के मूवमेंट की खबर से लोगा में दहशत थी। बाघ का मूवमेंट शहर से दस किलोमीटर दूर स्थित सुर्खी डेम के पास देखी गई थी। प्रशासन का कहना है कि बाघ पानी की तलाश में भटककर जलाशय के पास पहुंचा था। प्रशासन ने सतर्कता और सुरक्षा में वन विभाग का अमला मुस्तैद कर दिया था और लोगों को इलाके में न जाने की चेतावनी जारी की गई थी।


Popular posts
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार किया, तीन शहरों में मिली आय से अधिक संपत्ति
इंदौर, भोपाल और उज्जैन को सील करने के आदेश; लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी चीजों की होम डिलीवरी प्रशासन करेगा
आज 8 की जान गई; मध्यप्रदेश और पंजाब में दो-दो की मौत; महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई