लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया के सबसे तेज इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन को इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर एयरपोर्ट पर पेश किया। जीरो एमिशन और सिंगल पैसेंजर वाले इस प्लेन को कंपनी ने अपने एसीसीईएल प्रोजेक्ट प्लेन के तहत तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक यह 480 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसे 2020 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

500 हॉर्स पावर की पावर देती है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर
यह प्लेन रोल्स रॉयस की एसीसीईएल मुहिम का हिस्सा है। एसीसीईएल का मतबल 'एक्सीलेरेटिंग द इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ फ्लाइट' है और इलेक्ट्रिफिकेशन मुहिम में सफलता पाने के लिए यह कंपनी की रणनीति का प्रमुख हिस्सा है।
इस प्रोजक्ट के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर एंड कंट्रोलर मैन्युफैक्चरर यासा और एविएशन स्टार्ट-अप कंपनी इलेक्ट्रोफ्लाइट के साथ साझेदारी की है। इसमें एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (एटीआई) द्वारा भी फंडिंग की गई है।
इसे एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाली अबतक की सबसे पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिंगल चार्जिंग में ये लंदन से पेरिस तक (470 किमी.) उड़ान भर सकता है।
इसमें 6000 सेल्स हैं जो वजन में हल्के हैं लेकिन काफी पावरफुल है। तेज रफ्तार में उड़ान भरने के दौरान बैटरियां को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इसके प्रोपेलर तीन हाई पावर डेंसिटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर से चलते हैं जो रेगुलर ब्लेड्स की तुलना में कम आरपीएम पर घुमते हैं, जिससे यह लंबी दूरी की उड़ान भरते समय भी संतुलन बनाए रखता है।
इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर लगातार 500 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करती है जिससे यह तेज रफ्तार में उड़ान भरता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 90% एनर्जी एफिशिएंट है और बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं फैलाता।