रफ्तार के रिकॉर्ड तोड़ेगा रोल्स रॉयस का इलेक्ट्रिक प्लेन, 480 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से भरेगा उड़ान

लग्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया के सबसे तेज इलेक्ट्रिक एयरोप्लेन को इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर एयरपोर्ट पर पेश किया। जीरो एमिशन और सिंगल पैसेंजर वाले इस प्लेन को कंपनी ने अपने एसीसीईएल प्रोजेक्ट प्लेन के तहत तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक यह 480 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसे 2020 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।





500 हॉर्स पावर की पावर देती है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर




  1.  


    यह प्लेन रोल्स रॉयस की एसीसीईएल मुहिम का हिस्सा है। एसीसीईएल का मतबल 'एक्सीलेरेटिंग द इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ फ्लाइट' है और इलेक्ट्रिफिकेशन मुहिम में सफलता पाने के लिए यह कंपनी की रणनीति का प्रमुख हिस्सा है।


     




  2.  


    इस प्रोजक्ट के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर एंड कंट्रोलर मैन्युफैक्चरर यासा और एविएशन स्टार्ट-अप कंपनी इलेक्ट्रोफ्लाइट के साथ साझेदारी की है। इसमें एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (एटीआई) द्वारा भी फंडिंग की गई है।


     




  3.  


    इसे एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाली अबतक की सबसे पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिंगल चार्जिंग में ये लंदन से पेरिस तक (470 किमी.) उड़ान भर सकता है।


     




  4.  


    इसमें 6000 सेल्स हैं जो वजन में हल्के हैं लेकिन काफी पावरफुल है। तेज रफ्तार में उड़ान भरने के दौरान बैटरियां को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।


     




  5.  


    इसके प्रोपेलर तीन हाई पावर डेंसिटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर से चलते हैं जो रेगुलर ब्लेड्स की तुलना में कम आरपीएम पर घुमते हैं, जिससे यह लंबी दूरी की उड़ान भरते समय भी संतुलन बनाए रखता है।


     




  6.  


    इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर लगातार 500 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करती है जिससे यह तेज रफ्तार में उड़ान भरता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 90% एनर्जी एफिशिएंट है और बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं फैलाता।




Popular posts
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार किया, तीन शहरों में मिली आय से अधिक संपत्ति
पांच दिन से हाईवे के पास घूम रहे बाघ का रेस्क्यू, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व में सुनाई देगी दहाड़
इंदौर, भोपाल और उज्जैन को सील करने के आदेश; लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी चीजों की होम डिलीवरी प्रशासन करेगा
आज 8 की जान गई; मध्यप्रदेश और पंजाब में दो-दो की मौत; महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई