कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू

कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।


डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे


1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।


2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।


3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।


4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।


5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।


6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है।


Popular posts
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार किया, तीन शहरों में मिली आय से अधिक संपत्ति
पांच दिन से हाईवे के पास घूम रहे बाघ का रेस्क्यू, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व में सुनाई देगी दहाड़
इंदौर, भोपाल और उज्जैन को सील करने के आदेश; लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी चीजों की होम डिलीवरी प्रशासन करेगा
आज 8 की जान गई; मध्यप्रदेश और पंजाब में दो-दो की मौत; महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई