दुनिया के सबसे मजबूत एल्युमिनियम से बना है ड्रैगनफ्लाई स्कूटर, रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है इसका कंट्रोल सिस्टम

लंदन बेस्ड कंपनी डी-फ्लाई ने दुनिया के पहले लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस हाइपरस्कूटर 'ड्रैगनफ्लाई' को पेश कर दिया है। इस स्कूटर के फ्रेम को हल्के और मजबूत कार्बन फाइबर मटेरियल से बनाया गया है। इसे मजबूती देने के लिए इसमें एयरोप्लेन ग्रेड के एल्युमिनियम इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि इसका कंट्रोल सिस्टम एफ-1 रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है। कंपनी की कहना है कि यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे 2020 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।


शहर के नियमों से हिसाब से एडजस्ट कर सकते है टॉप स्पीड




  1.  


    इस स्कूटर में ऑटोमोटिव ग्रेड के एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल्स लगे हैं। ड्रैगनफ्लाई में राइडर की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया। इसके अलावा भी इसमें कई अद्भुत डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल किया गया है।


     




  2.  


    असाधारण बिस्ट क्वाालिटी वाली इस स्कूटर में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। रेसिंग कार से इंस्पायर्ड इसका कंट्रोल सिस्टम फुली टिल्ट टेक्नोलॉजी से  लैस है। इसके थ्री-डायमेंशनल टिल्ट और टिवस्ट कंट्रोल्स की बदौलत इसे आसानी से काबू कर सकते हैं।


     




  3.  


    इसमें रोटेटरी थ्रोटल दिया गया है जिसकी मदद से राइडर इसे एक हाथ ही एक्सीलेरेशन और ब्रेकिंग कर सकेगा। इसमें लगे डुअल इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम हर तरह के रास्तों में स्मूद ड्राइव मिलती है।


     




  4.  


    स्कूटर में चार व्हील्स और दो मोटर हैं। मोटर हर व्हील तक 1800 वॉट की ताकत पहुंचाती है जिसकी बदौलत यह 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है। इसमें रिचार्जेबल बैटरी लगी है। इसके लॉन्ग रेंज बैटरी पैक की बदौलत यह 45 किलोमीटर तक चलती है।


     




  5.  


    इसमें 4.5 इंच का अल्ट्रा एचडी 4K डिस्प्ले लगा है, जिसपर कई तरह की ऐप्स को चलाया जा सकता है। इसमें हाई-क्वालिटी साउंड सिस्टम लगा है जिसे ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।


     




  6.  


    डिस्प्ले पर जीपीएस के इस्तेमाल से डायरेक्शन देखी जा सकती है। इसमें कई सारे रोड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें जियोफेंसिंग फीचर है वहीं शहर से ट्रैफिक नियमों के हिसाब से इसकी टॉप स्पीड को भी एडजस्ट की जा सकती है।




Popular posts
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार किया, तीन शहरों में मिली आय से अधिक संपत्ति
पांच दिन से हाईवे के पास घूम रहे बाघ का रेस्क्यू, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व में सुनाई देगी दहाड़
इंदौर, भोपाल और उज्जैन को सील करने के आदेश; लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं, जरूरी चीजों की होम डिलीवरी प्रशासन करेगा
आज 8 की जान गई; मध्यप्रदेश और पंजाब में दो-दो की मौत; महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई